रिलायंस जियो अपने उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है, अब रिलायंस जियो के उपभोक्ता कल से अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग नहीं कर पाएंगे। जियो ने यह ऐलान टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राइ के फैसले के बाद किया है।
रिलायंस जियो द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अगर कोई जियो उपभोक्ता किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करता है तो उसे पैसे खर्च करने होंगे, हालांकि जियो टू जियो कॉलिंग की फ्री सर्विस जारी रहेगी।
जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जियो उपभोक्ताओं को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के एवज में प्रति मिनट 6 पैसे खर्च करने होंगे, फ्री कॉलिंग सर्विस कल यानि 10 अक्टूबर से बंद हो जाएगी। अभी तक जियो के उपभोक्ताओं को अपने प्लान में केवल इंटरनेट डाटा के पैसे देने होते थे, कॉलिंग और मैसेज सर्विस पूरी तरह फ्री थी। लेकिन अब कंपनी ने फ्री कॉलिंग सर्विस को सीमित करने का निर्णय लिया है, जिसके पहले चरण में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर शुल्क लगाया गया है। जियो उपभोक्ताओं को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अलग से IUC (इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज) टॉप-अप रीचार्ज कराना होगा।
All you need to know about IUC. pic.twitter.com/svdSsrmT5s
— Reliance Jio (@reliancejio) October 9, 2019