रेडमी का नया किफायती स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच

रेडमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 8ए ड्यूल लांच कर दिया है। भारत में इसके 2 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये तथा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की 6,999 रुपये रखी गई है। इसे सी ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ग्रे रंग में उतारा गया है। इसकी पहली सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, इसे अमेज़न, Mi.com और मी होम स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
रेडमी 8ए डुअल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है, जो 2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इसमें दो सिम स्लॉट दिये गए हैं, जो VoLTE और VoWiFi को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
रेडमी 8ए ड्यूल स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस कैमरा फीचर्स के साथ आता है।

https://twitter.com/RedmiIndia/status/1227119349455978498?s=19