रेडमी ने लांच किए दो पावर बैंक

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने भारत में दो पावर बैंक लांच कर दिए हैं। दोनों पावर बैंक में डुअल यूएसबी टाइप-ए इनपुट पोर्ट तथा एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी आउटपुट पोर्ट दिये गए हैं। इसका 10000 एमएएच वेरिएंट 10 वॉट फास्ट चार्जिंग और 20000 एमएएच वेरिएंट 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों पावर बैंक टू-वे फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और 12 लेयर की सर्किट प्रोटेक्शन के साथ आएंगे।
इसके 10000 एमएएच वाले वेरिएंट की कीमत 799 रुपये और 20000 एमएएच वाले वेरिएंट की कीमत 1499 रुपये रखी गई है। दोनों पावर बैंक 18 फरवरी दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें Mi.com, अमेज़न और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स मी होम स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा
https://twitter.com/RedmiIndia/status/1227157135047503872?s=19