भारतीय रेलवे मई में 20 हज़ार पदों पर नियुक्तियां करेगा। भारतीय रेलवे द्वारा जारी सूचना में कहा है कि 9,000 से अधिक नौकरियां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के लिए निकाली जाएंगी। जिसके लिए विज्ञापन इस साल मई में प्रकाशित किए जाएंगे। विभाग ने बताया कि इसके अलावा, L-1 और L-2 श्रेणियों में 10,000 अतिरिक्त नौकरी तैयार की जाएगी।
भारतीय रेलवे ने इससे पहले रेलवे ने 90 हजार वैकेंसी निकाली थीं। प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के 9 हजार नए पद निकाले गए हैं। अधिक से अधिक रोजगार के अवसर तैयार करने के लिए भारतीय रेल ने विभाग में रिक्त पदों में 20,000 वृद्धि की घोषणा की है।