दुनिया के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने स्विस इंडोर टूर्नामेंट का खिताब जीत कर अपने कॅरियर का 99वां खिताब अपने नाम किया। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने 1 घंटे 34 मिनट तक चले फाइनल में रोमानिया के मारियस कोपिल को 7-6, 6-4 से पराजित किया।
फेडरर ने जून के बाद पहली और इस सत्र की चौथी ट्रॉफी जीती। 27 साल के फेडरर का यह घर में रिकॉर्ड 9वां और करियर का 99वां खिताब है। दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 20 साल के अपने करियर में 16वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे और इस मुकाबले से पहले वह अब तक आठ बार यह खिताब जीत चुके थे, जबकि पांच बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।