चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7प्रो एक इवेंट में लांच कर दिया है। वनप्लस 7 प्रो में 8 कोर वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8557 नैनोमीटर चिपसेट दिया गया है, जिसे 855 को एड्रेनो 640 जीपीयू ग्राफिक्स से लैस किया गया है।
इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी रियर कैमरे में f/1.6 अपर्चर का OIS सेंसर दिया गया है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेकेंडरी रियर कैमरे में f/2.2 अपर्चर के साथ OIS सेंसर दिया गया है। फोन के बैक में एक और 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह एक PDAF (फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस) सेंसर है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्ल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 6जीबी व 128जीबी, 8जीबी व 256जीबी और 12जीबी 256जीबी के तीन वैरियंट में लांच किया गया है। वहीं स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में डॉल्बी एटमॉस के 3 डी साउंड वाले डुअल स्पीकर भी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का मिरर ग्रे कलर ऑप्शन 17 मई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि, नेबुला ब्लू कलर 28 मई से और अल्मंड ब्लैक कलर जून में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus 7 Series Launch https://t.co/j3HyT0DkcN
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 14, 2019