वनप्लस ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7टी लांच कर दिया है। भारत में इसके 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम एवं 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी है। वहीं कंपनी ने फिलहाल इसके ग्लेशियर ब्लू और फ्रॉस्टेड सिल्वर कलर लांच किए हैं।
वनप्लस 7टी में 6.55 इंच का क्वैड एचडीप्लस सुपर एमोलेस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4085 mAh की बैटरी दी गई है, जो वार्प चार्ज 30 टी तकनीक के साथ आएगी। भारत में इसकी बिक्री 28 अगस्त से वनप्लस डॉट इन, अमेजॉन इंडिया और वनप्लस के स्टोर पर की जाएगी।
With its 90 Hz Fluid Display, things look richer, sharper and more responsive on the new OnePlus 7T. For those with things to do and apps to run, powerfully optimized hardware means you won't get slowed down. Business or pleasure, the OnePlus 7T is the phone you want pic.twitter.com/XVtqYk5c2Z
— OnePlus India (@OnePlus_IN) September 26, 2019