मैक्सिको के ग्वादलहारा में चल रही वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत की मनु भाकेर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मैडल हासिल किया।
महज 16 साल की मनु भाकेर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं और इसके पूर्व मनु ने खेलो इंडिया गेम्स में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था। मनु भाकेर ने लड़कियों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दो जूनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले खेलो इंडिया गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। प्रतियोगिता के पहले दिन ही भारत के शूटर शहजर रिजवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था, वहीं स्टार शूटर जीतू राय ने कांस्य पदक जीता था।