हालैंड के हर्टोगेनबॉश में खेली गई विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारतीय रिकर्व पुरुष तीरंदाजी टीम ने रजत पदक जीत लिया। रविवार को हुए निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम चीन से 2-6 के अंतर से हार गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय, अतानु दास और प्रवीण जाधव की तिकड़ी ने इससे पहले कनाडा को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में, क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में और सेमी फाइनल में मेजबान हॉलैंड को शूटऑफ में 5-4 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया था।
भारतीय तीरंदाजी टीम ने गतरुणदीप राय, अतानु दास और प्रवीण जाधव ने इस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के साथ ही अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों के लिए तीन ओलम्पिक कोटा स्थान दिला दिया।
Indian 🇮🇳 #Recurve Men Team of @tarundeepraii, #Praveen_Jadhav and @ArcherAtanu lost to China (6-2) in the final & won Team Silver 🥈Medal at #WorldChampionship-Den Bosch.@ntpclimited @MundaArjun @KirenRijiju @Media_SAI @ioaindia @IndiaSports @g_rajaraman #archery2019 #wac2019 pic.twitter.com/KMZBfGcl4r
— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) June 16, 2019