चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने चीन में अपने नये स्मार्टफोन वीवो एक्स27 और वीवो एक्स27 प्रो लांच कर दिये हैं। दोनों स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल लेंस कैमरा फीचर दिया गया है, साथ ही सेल्फी के लिये पॉप अप कैमरा दिया गया है।
वीवो एक्स27 प्रो में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन फनटच ओएस 9 आधारित एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है और फोन की बैटरी 4000mAh की दी गई है।
वीवो एक्स27 में 6.39 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है,वहीं स्मार्टफोन का 256 जीबी का वेरिएंट 675 SoC के साथ आता है। स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है एवं 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है। इस में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।