इंटरनेशन डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले तीन महीने में दुनिया भर में 31.08 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई है, हालांकि यह पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में 6.60 प्रतिशत कम है। आईडीसी के अनुसार यह लगातार छठी तिमाही है, जब स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री में गिरावट देखने को मिली है।
इस समयावधि में सैमसंग की बिक्री 8.10 प्रतिशत गिरकर 7.19 करोड़ पर आ गयी, हालांकि सैमसंग अभी भी दुनिया की सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी है। वहीं हुवावे की बिक्री 50.30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5.91 करोड़ स्मार्टफोन पर पहुंच गयी है और कंपनी ने एप्पल को पछाड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वहीं एप्पल की बिक्री 30.20 प्रतिशत गिरकर 3.64 करोड़ पर आ गयी और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
#Smartphone Shipments Experience Deeper Decline in Q1 2019 with a Clear Shakeup Among the Market Leaders https://t.co/IpecqgSRDw #smartphones #phone #phones #mobilephone #mobilephones #moblie #mobility #data #analytics #technews #technologynews #techtrends #TechnologyTrends pic.twitter.com/Tnu2Ola01l
— IDC (@IDC) April 30, 2019