शाओमी ने विगत दिनों भारत में अपने रेडमी नोट सीरीज के दो नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो लांच किए थे। दोनों स्मार्टफोन की पहली सेल आज कुछ ही देर में अमेज़न, एमआई डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर शुरू होगी। भारत में रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 15,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। इसे गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और शेडो ब्लैक रंग में उतारा गया है। वहीं रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट कीमत 9,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। उसे नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक रंग में उतारा गया है।
रेडमी नोट 8 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो-दो मेगापिक्सल के 2 सेंसर दिए हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2-2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिये गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Join us for the launch show of one of the most anticipated phones from the Redmi Note family. Be the first to know about the #64MPQuadCamBeast. https://t.co/1InUMdeRet
— Mi India for #MiFans (@XiaomiIndia) October 16, 2019