चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी नई K सीरीज के दो नए स्मार्टफोन रेडमी K20 और रेडमी K20 प्रो भारत में आज लांच कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन रेडमी K20 और रेडमी K20 प्रो की बिक्री 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट पर की जाएगी।
कंपनी ने भारत में रेडमी K20 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी है। वहीं रेडमी K20 प्रो स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी है।
रेडमी K20 स्मार्टफोन-
रेडमी K20 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो सोनी आईएमएक्स 582 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
रेडमी K20 प्रो स्मार्टफोन-
रेडमी K20 प्रो स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। K20 प्रो स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिये गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। रेडमी K20 प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी K20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।
Join us for the most awaited #Xiaomi product launch of the year yet! Witness as we unveil the #RedmiK20 and #RedmiK20Pro, flagship killers 2.0! #BelieveTheHype https://t.co/WvNO4IvXuy
— Mi India (@XiaomiIndia) July 17, 2019