शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 8ए लांच कर दिया है। शाओमी ने रेडमी 8ए स्मार्टफोन के दो वेरियंट भारत में लांच किए हैं, जिसमें 2 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,499 रुपये तथा 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर की जाएगी।
शाओमी के नए स्मार्टफोन में डुअल-सिम, एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10, 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। वहीं स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 सेंसर दिया गया है, जो एफ/1.8 लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसमें 5,000 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगी।
Here's a look at the all-new #Redmi8A#DumdaarRedmi8A features:
5000mAh🔋
Sony IMX363, 1.4μm large pixel, 2 PD📸
Type-C, 18W charging support, 10W in-box⚡️
Gorilla Glass 5🦍
P2i splash-proof💦
Wireless FM📻Sale on 29th Sept. at 11:59PM on https://t.co/cwYEXdVQIo & @Flipkart. pic.twitter.com/ouFMPtyAfw
— Redmi India for #MiFans (@RedmiIndia) September 26, 2019