भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के दौरान बॉलर नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर शिखर की बांये हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने मैच में क्षेत्ररक्षण नहीं किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शिखर धवन के बाएं हाथ के अंगूठे का स्कैन किया गया, स्कैन में उनके अंगूठे में फ्रैक्चर निकला है, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। शिखर धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। यानी 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों के पहले ही भारतीय टीम को यह झटका लगा है।