शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने स्तर पर बंद होकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय घरेलू बाजार के इतिहास में सेंसेक्स पहली बार 39,000 के पार जाकर बंद हुआ है। बीएसई ने बीते कल ही पहली बार 39,000 का स्तर छुआ था, लेकिन फिर इस स्तर से नीचे आकर सेंसेक्स बंद हो गया। तेजी के दौर में निफ्टी भी पहली बार 11,700 के पार जाकर बंद हुआ है।
रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से मुख्य रूप से वाहन, आईटी तथा बैंक शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स को गति देने में लगातार दूसरे दिन टाटा मोटर्स की अहम भूमिका रही। कंपनी का शेयर 8 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। तेजी दर्ज करने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। इसमें 5 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं दूसरी तरफ मुनाफावसूली के कारण बजाज ऑटो, सन फार्मा, वेदांता, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ 38,988.57 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 39,121.69 अंक तक चला गया। निचले स्तर पर यह 38,846.96 अंक तक आया। अंत में यह 184.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,056.65 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.05 अंक यानी यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,713.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,711.55 से 11,729.20 अंक के दायरे में रहा। नए वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हुई। जानकार रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।
Sensex closes above 39000 for the first time ever!#Sensex @ashishchauhan pic.twitter.com/22XPIiYQjF
— BSE India (@BSEIndia) April 2, 2019