रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने आज शनिवार को खेले गए मैच में सेरेना विलियम्स को हराकर विम्बलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया है।
फाइनल मुकाबले में हालेप ने सेरेना को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया। यह हालेप के टेनिस करियर का पहला विम्बलडन खिताब है, वहीं इसे मिलाकर हालेप दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं। इससे पहले वो साल 2018 में फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इस जीत के बाद हालेप ने कहा कि यह मेरे करियर का बेस्ट मैच था। मैं मैच से पहले नर्वस थी। मेरे पेट में दर्द था। इसके बावजूद मैं कोर्ट पर आई और अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। इस खिताब को जीतना मेरी माँ का सपना था। मैं इस दिन को हमेशा याद रखूंगी।
The moment @Simona_Halep became Romania's first ever #Wimbledon singles champion 🇷🇴 pic.twitter.com/bny53dP8AL
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2019