जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में एक कार पहले सीआरपीएफ की बस से पीछे से टकराई और उसके बाद कार ने विस्फोट हो गया। कार जम्मू हाइवे से गुजर रही थी, जब उसमें धमाका हुआ। उसी रास्ते से सीआरपीएफ का काफिला भी जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर बनिहाल में देश की सबसे लंबी सुरंग जवाहर टनल के पास शनिवार को एक कार में जोरदार धमाका हुआ। बड़ी बात यह है कि धमाके से पहले कार ने वहां से गुजर से सीआरपीएफ काफिले को पीछे से टक्कर भी मारी, जिसके बाद कार में जोर का धमाका हुआ। कार में धमाके के बाद से ड्राइवर फरार है। हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ की एक बस के पिछले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आतंकी हमला था या नहीं।
सीआरपीएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में बनिहाल के पास सुबह करीब 10:30 बजे एक कार में विस्फोट हुआ, जब सीआरपीएफ का काफिला वहां से गुजर रहा था। यह एक सिविल कार थी। विस्फोट के बाद कार में आग लग गई और सीआरपीएफ के एक वाहन के पिछले हिस्से को थोड़ा नुकसान हुआ। सीआरपीएफ का कोई जवान इसमें हताहत नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है।