अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए और 1200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीएए को लेकर सरकार का फैसला अडिग है। भारत वर्षों से धारा 370 को रद्द करने और सीएए को लागू करने जैसे निर्णयों की प्रतीक्षा कर रहा था। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का निर्णय हो या फिर सीएए दोनों देशहित में बहुत आवश्यक थे। हम अपने फैसले के साथ खड़े हैं और रहेंगे।
सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी जंगमबाड़ी मठ में आयोजित समारोह में शामिल हुए और श्री सिद्धांत सिखवानी ग्रन्थ का विमोचन तथा मोबाइल एप लॉन्च किया। इसके बाद उन्होंने वाराणसी-चंदौली की सीमा पर स्थित पड़ाव में पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल संग्रहालय का लोकार्पण किया तथा यहां स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने तीन ज्योर्तिलिंगों को जोड़नी वाली महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।