कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने ए सीरीज का नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। भारत में इसके 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट सेट की कीमत 11,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम तथा 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की बिक्री सैमसंग ई-स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से की जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी ए20एस में 6.5 इंच एचडी, इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड लेंस कैमरा और 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 15 वाट की फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ 4000 एमएच बैटरी दी गई है। सैमसंग ने इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी दी है।