सैमसंग मोबाइल ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम-40 लांच कर दिया है, कंपनी ने भारत में 19,990 रुपये रखी है। यह स्मार्टफोन 18 जून से अमेज़न डॉट कॉम और सैमसंग की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी के नए स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस, इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम-40 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट उतारा जाएगा।
कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 32 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट, एंड्रॉइड 9 पाई तथा 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की टाइप सी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
The new #SamsungM40 is here to make you go #OMG with its 16cm (6.3”) FHD+ Infinity O Display, SD 675 Processor, Ultra Wide Triple Rear Camera & much more. Get notified on Amazon: https://t.co/hqQJbPwoos or Samsung India: https://t.co/PjIGbSIArS
Sale starts 18th June at 12 noon! pic.twitter.com/eTVLwEwP19— Samsung India (@SamsungIndia) June 12, 2019