सैमसंग इंडिया ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए 70s लांच कर दिया है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए 70s के 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है। इनकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से की जायेगी। सैमसंग इस स्मार्टफोन को प्रिज़्म क्रश रेड, प्रिज़्म क्रश ब्लैक और प्रिज़्म क्रश व्हाइट कलर में उतारा है।
सैमसंग गैलेक्सी ए 70s में डुअल-सिम, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई, 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही इसकी मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए 70s में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए 70एs में तीन रियर कैमरे दिये गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 अपर्चर है।
Introducing the #GalaxyA70s with Action Camera. The feature packed Galaxy A70s comes loaded with a 64MP Triple Camera with Night Mode, Super Steady Video mode & Infinity U-Display, so that you capture the best of every moment with perfection.
Know more: https://t.co/ITwXHDxNkh pic.twitter.com/TxgKDQLLoV— Samsung India (@SamsungIndia) September 30, 2019