सैमसंग ने भारत में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड लांच कर दिया है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के 12 जीबी रैम एवं 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग ने फिलहाल इसे कॉस्मोज़ ब्लैक रंग में उतारा है। गैलेक्सी फोल्ड हैंडसेट की प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे मार्केट में 20 अक्टूबर से उपलब्ध कराया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में दो डिस्प्ले दिये गए हैं। बाहर की तरफ एक फ्लैट स्क्रीन दी गई है, वहीं अंदर दी गई स्क्रीन ही फोल्ड होती है। बाहर वाले डिस्प्ले में 4.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले एचडी+ 840×1960 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। वहीं फोल्डेबल डिस्प्ले में 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनमिक एमोलेड पैनल है। यह QXGA+ 1536×2152 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 4.2:3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 9 पाई, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दो बैटरी दी गई हैं, जिनकी कुल क्षमता 4,380 एमएएच है।
गैलेक्सी फोल्ड में कुल 6 कैमरा सेंसर दिये गए हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दूसरी तरफ जब इस फोन को अनफोल्ड किया जाएगा, तो यूजर को इसमें 10 और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
#GalaxyFold is now in India. Pre-bookings start October 4. @SamsungIndia
https://t.co/Qfee65BhKo pic.twitter.com/hxjFtsJRUn— SamsungNewsroomIN (@SamsungNewsIN) October 1, 2019