सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए51 लांच कर दिया है। भारत में इसके 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लू, वाइट, ब्लैक प्रिज्म क्रश रंगों के साथ उतारा गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में 4 कैमरे दिये गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसे 31 जनवरी से रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप और प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।