सैमसंग ने गैलेक्सी एस सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20, एस20 प्लस और एस20 अल्ट्रा लांच कर दिए हैं। इन्हें 6 मार्च से बिक्री के लिए उतारा जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस20 में 6.2 इंच का इनफिनिटी ओ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन HDR10 सर्टिफाइड है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर एवं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी एस20 में 8 जीबी और 12 जीबी रैम के दो वेरिएंट में उतारा गया है, दोनों में 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, साथ ही इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लैंस तथा एफ/2.0 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी कैमरा में एफ/2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X के साथ इनफिनिटी ओ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके एलटीई वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं 5जी वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-12 मेगापिक्सल के दो सेंसर और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी दी है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। ये 12 जीबी और 16 जीबी रैम के साथ उतारा गया, जिसके एलटीई और 5जी दोनों वेरिएंट में 28 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमे 5000 एमएएच कर दी गई है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 40 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।