सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए20s लांच कर दिया है, हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। वहीं इसे ग्लॉसी फिनिशिंग के साथ ब्लैक, ब्लू, ग्री और रेड कलर में उतारा जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए20एस में डुअल-सिम स्लॉट, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई, 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 512 जीबी तक का बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए20एस में तीन रियर कैमरे दिये गए हैं, जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, इसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जो एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन लाइव फोकस फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में फेस अनलॉक के लिए भी सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, ग्लोनास और ग्लेलियो शामिल हैं। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Packed with innovations and optimized for users’ everyday lives, Samsung’s new #GalaxyA20s lets you play and share instantaneously in the new era of connectivityhttps://t.co/xAIBoqxRr9
— Samsung Electronics (@Samsung) September 23, 2019