सैमसंग ने अपना नया फोल्डिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप लांच कर दिया है। इसे बिक्री 14 फरवरी से मार्केट में उतारा जाएगा। सैमसंग ने इसे पहले मिरर ब्लैक, मिरर पर्पल रंग में लांच किया है।
सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। इसमें एक ई-सिम इस्तेमाल होगा और एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का प्राइमरी फुल एचडी डायनमिक एमोलेड प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है। वहीं बाहर की तरफ 1.1 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
ज़ेड फ्लिप को फिलहाल एक ही वेरिएंट में लांच किया गया है। इसकी कीमत 1280 डॉलर रखी गई है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही सुपर स्पीड डुअल पिक्सल ऑटो फोकस दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ज़ेड फ्लिप में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस के साइड में माइंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।