सैमसंग ने 6000 mAh की बैटरी से लैस अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम 30s भारत में लांच कर दिया है। भारत में सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लांच किये हैं, जिसमे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 29 सितंबर से अमेज़न और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर की जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी एम 30s में डुअल-सिम, 6.4 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर वाले लेंस के साथ आता है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की स्टोरेज 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकेगी। फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। भारत में ये स्मार्टफोन ओपल ब्लैक, पर्ल व्हाइट और सेफायर ब्लू रंग में मिलेगा।
Are you ready to #GoMonster with the 6000mAh battery, sAMOLED Display and Triple Camera of the new #SamsungM30s?
Show your excitement by using the 👍 in the comments section!
Get notified on Amazon: https://t.co/MfwdZdHHB7 or Samsung India: https://t.co/zZzJpuvfVb pic.twitter.com/o5182DreHQ— Samsung India (@SamsungIndia) September 17, 2019