हुवावे ने अपना तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन हुवावे मैट 20 प्रो भारत में लांच कर दिया है। इस फोन में किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। हुवावे मैट 20 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 69,990 रुपये होगी।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित EMUI 9.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.39 इंच की क्वॉडएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3120 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हुवावे मैटे 20 प्रो में किरिन 980 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली G76 MP10 GPU, 6GB व 8GB रैम और 128 जीबी व 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
हुवावे के इस स्मार्टफोन के रियर में 40 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस से सुसज्जित तीन कैमरे दिये गये है। वहीं इस फोन में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक भी मिलेगा। इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 40 वॉट के चार्जर को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 70 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस व ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की खूबियां हैं।