चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने भारत में दो नए स्मार्टफोन हुवावे पी30 प्रो और पी30 लाइट लांच कर दिये हैं।
भारत में हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,990 रुपए रखी गई है। हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन ऑरोरा और ब्रेथिंग क्रिस्टल कलर वेरिएंट में उतारा गया है। हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईमीयूआई 9.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8 जीबी रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.47 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एक 40 मेगापिक्सल का लेंस, एक 20 मेगापिक्सल का लेंस, एक 8 मेगापिक्सल का लेंस और एक टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। ये स्मार्टफोन 256 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप सी और डुअल बैंड जीपीएस मिलेगा। स्मार्टफोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉल्ट के क्विक चार्ज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं भारत में हुवावे पी30 लाइट स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए तथा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपए रखी गई है। ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और पीकॉक ब्लू कलर में उतारे गए हैं। हुवावे पी30 लाइट स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित ईएमआईयूआई 9.0.1 पर काम करता है। फोन में 6.15 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। ये स्मार्टफोन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन में आपको 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। हुवावे पी30 लाइट स्मार्टफोन में आपको तीन रियर कैमरे का सेटअप मिलता है। जिसमें एक 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, एक 8 मनेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3,340 एमएएच की बैटरी आदि फीचर दिये गए हैं।
Huawei P30 Series Launch https://t.co/sfpFOcrMdB
— Huawei India (@HuaweiIndia) April 9, 2019