हॉकी विश्व कप 2018 में रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारत-बेल्जियम के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया। भारत ने बेल्जियम के खिलाफ ड्रॉ खेलकर क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश का अपना दावा मजबूत कर लिया है। बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने आठवें और सायमन गौगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल दागे, वहीं भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत ने 40वें और सिमरनजीत सिंह ने 47वें मिनट में गोल दागे। इस ड्रॉ मैच के बाद भी भारत ग्रुप सी में चार अंकों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। भारत का औसत बेल्जियम से बेहतर होने के कारण भारत अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं अंक तालिका में कनाडा तीसरे और दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर है।