हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जीरो का पोस्टर और टीजर लांच हुआ था, जो लांचिंग के बाद से लगातार सुर्खियों में है। लेकिन अब फिल्म के एक पोस्टर पर सिख समुदाय नाराज़ हो गया है। फ़िल्म जीरो के एक पोस्टर में शाहरुख खान कृपाण धारण किये हुए है। इस पोस्टर को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (डीएसजीपीसी) सहित दूसरे सिख संगठनों ने विरोध जताया है। सिख समुदाय का कहना है कि फिल्म के पोस्टर में शाहरुख खान नंगे बदन नोटों पर हार पहने और गले में कृपाण पहने दिख रहे हैं। कृपाण सिखों के पांस ककारों में से एक हैं। इसे मजाकिया ढंग से दिखाने पर सिख समाज नाराज है। इस बारे में डीएसजीपीसी के धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमेन परमजीत सिंह राणा ने एक लेटर जारी करते हुए कहा है कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो का जो पोस्टर सामने आया है, उसमें वे कृपाण पहने हुए नजर आ रहे हैं, जो इसका मजाक उड़ाने के समान है।
इसके अलावा दिल्ली अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में केस दर्ज कराया है। उनका भी आरोप है कि शाहरुख ने फ़िल्म जीरो के पोस्टर में कृपाण धारण कर रखी है। नार्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई शिकायत में विधायक सिरसा ने बताया कि उनको सिख संगत से बहुत बड़ी संख्या में शिकायतें मिली हैं, जिसमें आनंद एल राय की फिल्म जीरो के प्रोमो के कारण सिख भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कही गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सिखों में सिर्फ अमृतधारी व्यक्ति ही कृपाण धारण कर सकता है। ज्ञात रहे कि 2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। वहीं फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।