इंडियन प्रीमियर लीग में 2022 से 10 टीमें हिस्सा ले सकती हैं। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल-2021 के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का निर्णय लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक आयोजित की।
बैठक के बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नयी फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है। गौरतलब है कि फिलहाल आईपीएल टूर्नामेंट में 8 टीमें खेलती हैं।