पर्यटन मंत्रालय अन्य केन्द्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और सभी हितधारकों के सहयोग से 16 सितंबर से 27 सितंबर के दौरान पूरे देश में पर्यटन पर्व आयोजित कर रहा है। मंत्रालय ने पर्यटन सचिव श्रीमती रशिम वर्मा की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ आज नई दिल्ली में पर्यटन पर्व की योजना और तैयारियों के लिए एक बैठक बुलाई गई। जिसमें कहा गया कि पर्यटन के लाभों पर ध्यान केंद्रित करने, देश की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने और सभी के लिए पर्यटन के सिद्धांत को मजबूत करने के उद्देश्य से इस पर्व का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए सचिव श्रीमती वर्मा ने सूचित किया कि पर्यटन पर्व के पिछले वर्ष की तरह ही तीन मुख्य घटक होंगे, जिसमें देखो अपना देश, पर्यटन और पर्यटन तथा शासन। श्रीमती वर्मा ने यह भी कहा कि पर्यटन क्षेत्र युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण आजीविका के लिए रोजगार के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था में भी योगदान देता है। उन्होंने कहा कि आप सब इस अवसर का लाभ उठाएं। पर्यटन पर्व इंडिया टूरिज्म मार्ट 16-18 सितंबर से होगा तथा 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस समारोह के साथ समाप्त होगा।