नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्र सरकार ने वित्त सचिव टीवी सोमनाथन को 30 अगस्त से 2 साल के लिए कैबिनेट सचिव नियुक्त किया है। वे 1982 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव गौबा का स्थान लेंगे।
सरकार की ओर से शनिवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टीवी सोमनाथन, आईएएस (टीएन:87) की कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है, जो कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर कैबिनेट सचिव का पदभार ग्रहण करने तक लागू रहेगा।
तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी टीवी सोमनाथन को अप्रैल 2021 में वित्त सचिव नियुक्त किया गया था। इससे पहले 2015 से 2017 के बीच कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमओसीए) में संयुक्त सचिव रहे सोमनाथन प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में आर्थिक नीतियों के क्रियान्वयन की देखरेख कर रहे थे।