स्मार्टफोन बनाने वाली कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग 21 फरवरी को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करेगी। इस दौरान इसके तीन वेरिएंट्स को पेश किये जायेंगे। जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एस10, सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस10e शामिल हैं। तीनों स्मार्टफोन इंफिनिटी-0 डिस्प्ले पैनल के साथ आएंगे। बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10e तीनों वेरिएंट्स में सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन होगा। इसमें कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है। वहीं इस सीरीज के गैलेक्सी एस10 प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए डुअल कैमरा दिया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एस 10e स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये हो सकती है तथा गैलेक्सी एस10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत तकरीबन 73500 रुपये हो सकती है। वहीं गैलेक्सी एस10 प्लस की कीमत लगभग एक लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
Don’t miss the moment when Samsung unfolds the future. RT or ♥ this tweet to receive reminders about the global launch of #TheNextGalaxy on February 21st, 2019 12:30 AM. #SamsungEvent pic.twitter.com/wzCd1gmYZF
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) February 14, 2019