Thursday, October 31, 2024
Homeखेलशेयर बाजार में 3 कंपनियों की धांसू एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा...

शेयर बाजार में 3 कंपनियों की धांसू एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार से तीन नई कंपनियों ने अपने कारोबार की शानदार शुरुआत की। इनमें पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयर ने पहले दिन ही अपने निवेशकों को 99 प्रतिशत से अधिक का फायदा करा दिया। इसी तरह सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के शेयर भी 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इसके अलावा सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर 21 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। तीनों कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गए।

ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों को टेक्निकल और मैनेजेरियल एडवाइस देने वाली कंपनी पॉजिट्रॉन एनर्जी के शेयरों की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर 90 प्रतिशत के प्रीमियर के साथ लिस्टिंग हुई। आईपीओ के तहत 250 रुपये के भाव पर जारी हुआ ये शेयर आज 475 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद इस शेयर में और उछाल आया, जिसके कारण ये बढ़ कर 498.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तरह इस आईपीओ के तहत शेयर लेने वाले निवेशकों को पहले दिन ही 99.5 प्रतिशत का मुनाफा हो गया। पॉजिट्रॉन एनर्जी का 51.21 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 से 14 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसकी वजह से ये ओवरऑल 414.86 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें सबसे अधिक 805.84 गुना सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के जरिए आया, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से में ये आईपीओ 351.90 गुना सब्सक्राइब हुआ।

इसी तरह कॉपर स्क्रैप की रीसाइक्लिंग करके तांबे का प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर जोरदार दस्तक दी। आईपीओ के तहत 105 रुपये के भाव पर जारी हुआ ये शेयर आज 90 प्रतिशत के प्रीमियर के साथ 199.50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के तुरंत बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से ये शेयर 209.45 रुपये के अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गया। सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का 30.24 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 अगस्त को खुलने के बाद 14 अगस्त को बंद हुआ था। ये आईपीओ ओवरऑल 282.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इसके अलावा महिलाओं के कपड़े तैयार करने वाली कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर ने आज स्टॉक मार्केट में 21 से 25 प्रतिशत के प्रीमियर के साथ कारोबार की शुरुआत की। आईपीओ के तहत 160 रुपये के भाव पर जारी हुआ शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 194 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि बीएसई में इसकी लिस्टिंग 200 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद ये शेयर 209.95 के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह आईपीओ के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को अभी तक 31.21 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है। सरस्वती साड़ी डिपो का 160.01 करोड़ रुपये का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए 12 से 14 अगस्त के बीच खुला था। ये आईपीओ ओवरऑल 107.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर