Saturday, December 28, 2024
Homeखेलकोहरे के कारण रद्द चल रहीं 30 ट्रेनें एक मार्च से होंगी...

कोहरे के कारण रद्द चल रहीं 30 ट्रेनें एक मार्च से होंगी प्रारंभ

मुरादाबाद (हि.स.)। तीन माह से कोहरे के कारण रद्द चल रही मुरादाबाद रेल मंडल से चलने वाली लगभग 30 ट्रेनों एक मार्च से प्रारंभ हो जाएंगी। यह रेलगाड़ियां 29 फरवरी तक रद्द हैं।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि एक मार्च से ट्रेन संख्या 14617-14618 बनमंखी-अमृतसर-बनमंखी जनसेवा एक्सप्रेस, 14606-14605, योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14616-14615 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस, 14524-14523 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, 14308-14307 बरेली-प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, 14674-14673 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 14235-14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14229-14230 प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस, 12583-12584 आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस, 15059-15060 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस, 18103-18104 अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 15058-15057 आनंदविहार-गोरखपुर- आनंदविहार एक्सप्रेस, 04652-04651 अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस, 12210-12209 काठगोदाम-कानपुर- काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15621-15622 कामाख्या-आनंदविहार- कामाख्या एक्सप्रेस आदि ट्रेनें बहाल हो जाएंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर