चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने सब ब्रांड रेडमी के अंतर्गत नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 लांच कर दिया है। रेडमी के नए स्मार्टफोन में 6.3 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 4000 mAh की बैटरी तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी नोट 7 में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं तथा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 7 को 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम के तीन वेरिएंट में उतारा गया है। फोन में 32 जीबी और 64 जीबी के दो इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। भारत मे रेडमी नोट 7 के तीनों वेरिएंट की कीमत 10 से 14 हजार रुपये के बीच हो सकती है। भारत मे इनकी बिक्री कब से शुरू होगी इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है।