स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी सी3 लांच कर दिया है। भारत में इसके 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लेज़िंग रेड और फ्रॉज़ेन ब्लू रंग में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन की सेल 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट और Realme.com पर शुरू होगी।
इसके रियर पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। जिसमें एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
रियलमी सी3 में 6.5 इंच का एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Presenting #EntertainmentKaSuperstar #realmeC3 starting at ₹6,999.
-MediaTek Helio G70 AI Processor
-5000mAh Battery
-16.5cm (6.5") mini-drop full screen display
-AI Dual Rear Camera
1st sale starts at 12 PM, 14 Feb on @Flipkart & https://t.co/HrgDJTZcxvhttps://t.co/VIVwlwDtaT pic.twitter.com/Pd6mQF0zww— realme (@realmemobiles) February 6, 2020