सैमसंग ने भारत में 6000 एमएएच बैटरी वाला किफायती स्मार्टफोन गैलेक्सी एम21 आज लांच कर दिया है। भारत में इसे मिडनाइट ब्लू और रेवन ब्लैक रंग में उतारा गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 के 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, जबकि अभी इसके 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत की घोषणा नहीं की गई है। इसकी बिक्री 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से अमेज़ॉन पर शुरू होगी।
सैमसंग गैलेक्सी एम21 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ माली G72 MP3 जीपीयू दिया गया है। इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी एम21 के रियर में तीन कैमरे दिये हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर तथा 5 एमपी का कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।