Thursday, December 19, 2024
Homeखेलजम्मू में शिव खोड़ी मंदिर जा रही यूपी की बस गहरी खाई...

जम्मू में शिव खोड़ी मंदिर जा रही यूपी की बस गहरी खाई में गिरी, 21 लोगों की मौत और 69 घायल

जम्मू (हि.स.)। जम्मू जिले के अखनूर के चोकी चोरा इलाके के तंगली मोड़ में शिव खोड़ी मंदिर जा रही उत्तर प्रदेश की एक बस गहरी खाई में गिर गई। इसमें 21 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 69 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर चोकी चोरा इलाके में तंगली मोड़ के पास एक बस यूपी (86ईसी 4058) चालक के नियंत्रण खो देने के बाद सड़क से फिसलकर पास की 150 गहरी फीट गहरी खाई में गिर गई जिससे 21 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 69 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल तीर्थयात्रियों को उप जिला अस्पताल अखनूर ले जाया गया है, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुखद दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उपराज्यपाल ने अखनूर में हुए दुखद बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये एवं घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर