Friday, December 27, 2024
Homeखेलआप विधायक अमानतुल्लाह खान ने जताई गिरफ्तारी की आशंका, ईडी की टीम...

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने जताई गिरफ्तारी की आशंका, ईडी की टीम पहुंची घर

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सुबह उनके घर पहुंची है। खान ओखला से विधायक हैं।

उल्लेखनीय है कि विधायक खान दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबद्ध मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन एजेंसी की जांच के घेरे में हैं। अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा है, “ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं।” प्रवर्तन निदेशालय ने उनके एक्स पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर