कोरोना काल में पूरी दुनिया में लागू हुए लॉक डाउन के दौरान जहां तमाम आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद थी, वहीं भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया।
पीएम मोदी द्वारा घोषित किए गए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के बाद से ही देश में आत्मनिर्भरता शब्द के प्रयोग में खासी वृद्धि हुई और हर क्षेत्र में इसका प्रयोग किया जाने लगा।
अब ऑक्सफॉर्ड ने हिन्दी शब्द आत्मनिर्भरता को वर्ड ऑफ द ईयर 2020 के तौर पर शामिल किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत पैकेज घोषित करने के बाद से इस शब्द के इस्तेमाल में वृद्धि हुई।