Saturday, December 28, 2024
Homeखेलदेश में धीरे-धीरे कम हो रहे कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले, बढ़ा...

देश में धीरे-धीरे कम हो रहे कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले, बढ़ा रिकवरी रेट

देश में कोरोना वायरस के प्रसार में कमी आ रही है। राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आती जा रही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 70,589 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 61,45,291 लाख हो गया है।

आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 776 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 84,877 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं और अब तक 51,01,397 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 9,47,576 पर आ गया है और देश में रिकवरी रेट 83.01 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर