देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। लेकिन चिंता की बात है कि दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,576 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामले 89,58,483 हो गए हैं।
हालांकि राहत की बात है कि देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 5 प्रतिशत से भी नीचे आ गए हैं और फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 4,43,303 रह गए हैं, जो देश में अब तक सामने आए कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 4.94 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 48,493 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं अभी तक कुल 83,83,602 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 585 लोगों की मौत हुई है और अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 1,31,578 लोगों की मौत हो चुकी है।