Saturday, December 28, 2024
Homeखेलअभिनेता ऋतुराज सिंह का 59 वर्ष की आयु में निधन

अभिनेता ऋतुराज सिंह का 59 वर्ष की आयु में निधन

मुंबई (हि.स.)। टीवी और फिल्म अभिनेता ऋतुराज सिंह का कार्डियक अरेस्ट के कारण 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने सोमवार रात अंतिम सांस ली। अभिनेता अमित बहल ने ऋतुराज के निधन की पुष्टि की है।

ऋतुराज ने ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे कई टीवी शो में काम किया। वह रूपाली गांगुली के साथ लोकप्रिय हिंदी धारावाहिक ‘अनुपमा’ में भी दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘थुनिवु’, ‘जर्सी’, ‘हम तुम और घोस्ट’ में काम किया। जनवरी में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में ऋतुराज ने रफीक की भूमिका निभाई थी। अभिनेता अमित बहल ने ऋतुराज के निधन पर दुख जताया है।

बहल ने कहा, “ऋतुराज सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। उन्हें कुछ समय पहले अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घर लौटते समय उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर