Thursday, December 26, 2024
Homeखेलएमपी सहित जबलपुर की संभागीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

एमपी सहित जबलपुर की संभागीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

कौशल विकास संचालनालय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत संचालित प्रदेश की सभी शासकीय एवं प्राइवेट आईटीआई में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । प्रवेश हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी एवं पंजीयन की प्रक्रिया विभाग की वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in पर उपलब्ध है। कक्षा 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण प्रवेश हेतु इच्छुक प्रशिक्षणार्थी पोर्टल पर स्वयं अथवा एमपीऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं।

शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर के प्राचार्य सुनील कुमार ललावत ने बताया कि जबलपुर में चुंगी नाका माढ़ोताल स्थित संभागीय आईटीआई एडीबी परियोजना के अंतर्गत नवीन भवन, आधुनिक मशीनों से सुसज्जित वर्कशॉप में उद्योगों की मांग के अनुरुप विभिन्न एक वर्षीय एवं दो वर्षीय ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

साथ ही संस्था द्वारा विभिन्न औधोगिक प्रतिष्ठानों के साथ एमओयू किया गया है, जिसके अंतर्गत आईटीआई में अध्ययनरत् प्रशिक्षणार्थियों को कंपनियों में औधोगिक भ्रमण, ऑनजॉब प्रशिक्षण, गेस्ट लेक्चर के साथ-साथ कैरियर काउंसलिंग प्रदान की जाती हैं।

सुनील कुमार ललावत ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न कंपनियों में कैंपस, इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार के अवसर भी प्रदाय किये जाते हैं। संस्था में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, वेल्डर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन सिविल, सर्वेयर, शीट मेटल वर्कर, प्लंबर, कोपा, ड्रोन टेक्नीशियन, फैशन डिजाइन, स्टेनो हिन्दी व अंग्रेजी, आर.ए.सी. आदि व्यवसाय में प्रवेश ले सकते हैं । जबकि कक्षा 8वीं उत्तीर्ण छात्र व्यवसाय ड्रेस मेकिंग, कारपेंटर, पेन्टर जनरल, व मेशन आदि व्यवसाय में प्रवेश हेतु पात्र हैं।

प्राचार्य संभागीय आईआईटी जबलपुर के अनुसार संस्थान में शासन द्वारा संचालित सभी शासकीय योजनाओं के साथ छात्रवृत्ति व नियमानुसार प्रवेश हेतु आरक्षण प्रदाय किया जाता है । इसके साथ ही संस्थान के कैंपस में ही छात्रों हेतु सर्वसुविधायुक्त बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास उपलब्ध है। संस्थान में दिव्यांगों प्रशिक्षणार्थियों (श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित एवं मूक बधिर) हेतु अलग से कोपा व्यवसाय में बैंच संचालित हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश संबंधी प्रक्रिया की जानकारी एवं आवश्यक सहायता हेतु संस्था में स्थापित हेल्पडेस्क में संपर्क कर सकते हैं। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर