Wednesday, January 1, 2025
Homeखेलकंगना, गोविंदा के बाद कृति सेनन की राजनीति में एंट्री?

कंगना, गोविंदा के बाद कृति सेनन की राजनीति में एंट्री?

इस वक्त हर तरफ सियासी माहौल है। लोकसभा चुनाव लड़ाई शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। मनोरंजन उद्योग में भी राजनीति की हवा चल रही है। कंगना रनौत को भाजपा से लोकसभा टिकट मिल गया है। गुरुवार को अभिनेता गोविंदा सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिव सेना में शामिल हुए। इसके बाद अब एक्ट्रेस कृति सेनन की राजनीति में आने की चर्चा शुरू हो गई है।

कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ आज रिलीज हो गई है। फिल्म के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कृति से राजनीति में आने की उनकी इच्छा के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,“मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं है, मैं कभी इस बारे में नहीं सोचती कि मैं यह करूंगी जब तक मेरे अंदर से आवाज नहीं आ जाए और मैं उसके बारे में बहुत पैशनेट ना होऊं। अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना है, तो तब शायद मैं ऐसा सोच सकती हूं लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है।”

वर्तमान में लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ने वाली हैं। रामायण सीरीज के एक्टर अरुण गोविल मेरठ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर