Friday, December 27, 2024
Homeखेलबम की धमकी के बाद एयर इंडिया के विमान की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट...

बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के विमान की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, सभी 135 यात्री सुरक्षित

नई दिल्‍ली, (हि.स.)। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 657 में बम की धमकी के बाद उसकी केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुबह करीब आठ बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 135 यात्री सुरक्षित हैं।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया।

फिलहाल विमान आइसोलेशन-बे में है। वहीं सभी यात्रियों को सुरक्षि‍त निकाल लिया गया है। यह फ्लाइट आज सुबह 5:45 बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई और उसे सुबह 8ः10 बजे तिरुवनंतपुरम में उतरना था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर